17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी

सुदूरवर्ती इलाके में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएम व सीएम के संबोधन देख उत्साहित थी दीदीयां

सुदूरवर्ती इलाके में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएम व सीएम के संबोधन देख उत्साहित थी दीदीयां बेलदौर. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को रोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10,000 (दस हजार ) की राशि शुक्रवार को अंतरित कर वीडियो कांफ्रेंसिंग में संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदीयों को संबोधित किए तो नवरात्र की खुशियां दुगुनी हो गई. वही 10-10 हजार राशि अंतरण कर वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम शहरी क्षेत्र से लेकर इलाके के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जीविका दीदी के हर संगठन में आयोजित की गई. उक्त कांफ्रेंसिंग में पीएम एवं सीएम ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में इस पहल को उनके कौशल विकास एवं स्वावलंबन के लिए मील का पत्थर बताया. वहीं उक्त कार्यक्रम में भाग ले रही महिलाओं का उत्साह देख जदयू नेता ऋषव कुमार ने कहा कि इस योजना से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगी. इसके लिए इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया. इन्होंने बताया कि इस योजना से प्रत्येक ग्रामीण और शहरी परिवार से एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगी बल्कि पूरा परिवार लाभान्वित होगा. उक्त अवसर पर जीविका के बी पी एम मुकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रारंभ हुई यह योजना महिलाओं को न केवल आर्थिक स्वतंत्रता की राह पर ले जाएगी बल्कि उन्हें समाज में एक सशक्त पहचान भी दिलाएगी. उक्त कार्यक्रम में शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन,उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन, अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन,गांधी जीविका महिला ग्राम संगठन,अभिलाषा जीविका महिला ग्राम संगठन, कलस्टर फेसलिटेटर सीखा कुमारी,सीएम रूपा कुमारी, सीमा कुमारी, नीतू कुमारी, जीविका दीदियों में मीना देवी, सोनमा देवी, प्रिया देवी सहित सैकड़ों अलग-अलग संगठन की दीदीयां मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel