17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 लाख 52 हजार महिलाओं के खाते में भेजा गया मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की प्रथम किस्त

1 लाख 52 हजार महिलाओं के खाते में भेजा गया मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की प्रथम किस्त

जीविका दीदियों ने कहा- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना है आत्मनिर्भरता का पर्व

खगड़िया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 01 लाख 52 हजार महिलाओं के खाते में प्रथम किस्त 10-10 हजार रुपये भेजा गया. शुक्रवार को शहर के खेल भवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीविका दीदी से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. बताया जाता है कि महिलाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के प्रत्येक पात्र महिला को रोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रथम किस्त 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही हैं. यह योजना उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी और परिवार से लेकर समाज तक की आर्थिक प्रगति में उनकी भूमिका को सशक्त बनायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी परिवार से एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ना इस पहल का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगी. बल्कि पूरा परिवार लाभान्वित होगा.

1422 ग्राम संगठन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीविका के 28 संकुल संघ, समेत 1422 ग्राम संगठन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों जीविका दीदियों की भागीदारी रही. जिले की लगभग 1 लाख तीन हजार जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका से जुड़ी कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया. कुछ महिलाओं ने सब्जी उत्पादन, छोटे स्तर पर व्यवसाय और कृषि आधारित कार्यों में निवेश करने की इच्छा जतायी. मौके जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषक पलासिया, एडीएम आरती, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल सिंह, वरीय उपसमाहर्ता कौशिकी कश्यप, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर साह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel