मानसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत के बख्तियारपुर वार्ड संख्या 18 से 19 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया. इसको लेकर अपहृता के पिता रणधीर सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन देकर गांव के ही आसु कुमार पिता राणा सिंह, आयुष कुमार पिता अंकज सिंह, प्रियांशु कुमार पिता पंकज सिंह, अंकज सिंह पंकज सिंह दीपक सिंह पिता परमानंद सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह दोनों पिता रामपुकार सिंह सहित 10 लोगों पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया है. रंधीर सिंह ने बताया कि साजिश कर मेरी पुत्री को अगुआ कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मानसी कांड संख्या 273/25 दर्ज कर लिया गया है. अपहरण कर्ता का मोबाइल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

