26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 लाख धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी, पंचायत से पहले अपराधियों ने दाग दी गोली

घटना से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है

मृतक के खाते से नवनीत, राजेश एवं निषाद फ्यूल सेंटर के खाते में लाखों रुपये कराया गया ट्रांसफर

खगड़िया/ परबत्ता. थाना क्षेत्र के नयागांव में गांव निवासी 77 वर्षीय कौशल सिंह की हत्या के पीछे पैसे लेनदेन का विवाद सामने आया है. बताया जाता है कि कौशल सिंह के खाते से 22 लाख रुपये गायब करने के मामले में पंचायत बुलायी गयी थी, लेकिन इससे पहले दरवाजे पर सो रहे कौशल सिंह को अपराधियों ने सीने में दो गोली मार कर हत्या कर दी. घर में सो रहे परिजनों को हत्या की भनक भी नहीं लगी. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि घटना से एक दिन पहले परबत्ता पुलिस को आवेदन देकर 22 लाख 50 हजार रुपये धोखे से गबन कर लेने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस ने कांड संख्या 68/25 दर्ज कर मामले में जुटी ही थी कि मंगलवार की रात पिता कौशल सिंह की हत्या कर दी गयी. बताया कि कौशल उर्फ कौशलेंद्र सिंह को नयागांव के ही विनायक कुमार उर्फ छोटू सिंह ने जमीन का एक टुकड़ा 22 लाख 50 हजार रुपये में बिक्री करवाया और फिर धोखे से पूरे रुपये को हड़प लिया.

छह चेक पर कराया हस्ताक्षर, फिर धोखे से निकाल लिया लाखों रुपये

बताया है कि नयागांव सतखुट्टी वार्ड संख्या 5 निवासी विनायक कुमार उर्फ छोटू सिंह पिता अनिल सिंह ने पिता को पहले जमीन की बिक्री करने और बाद में नया जमीन खरीदने के लिए राजी करवा लिया. फिर संतोष कुमार नामक व्यक्ति के यहां जमीन केबाला करवा दिया. इसके एवज में संतोष कुमार ने खाता से करीब 12 लाख 77 हजार रुपये पिता के खाते में ट्रांसफर करवाया. बाकी रुपये विनायक ने घर पर देने की बात कही थी. कुछ दिन बाद फिर उसी विनायक कुमार ने कौशलेंद्र सिंह को अपनी बातों में उलझा लिया कि उन्हें एक बीघा जमीन खरीद देने की बात कही. इसके बदले में उसने छह चेक पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिया. फिर 30 दिसंबर 2024 से लेकर 8 जनवरी 2025 के बीच उसने नवनीत, राजेश एवं निषाद फ्यूल सेंटर के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिया. हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है, पुलिस के जांच के दौरान धोखाधड़ी बाद हत्या का खुलासा हो पायेगा.

हत्या के बाद से परिजन भयभीत

मृतक कौशलेंद्र सिंह के परिजन फिलहाल भयभीत में है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को दो पुत्र थे, बीते दो वर्ष पूर्व एक पुत्र की नाव हादसे में मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा पुत्र मुकेश कुमार साधारण विचार का है. गांव के लोगों को कोई लेना देना नहीं है. पुत्र को इस मामले की थोड़ी भी भनक नहीं लगी कि पिता के साथ धोखाधड़ी हो रही है. इस मामले में हत्या भी हो सकती है. घटना से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इधर, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें