13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्टल पर जमीन का फर्जी दस्तावेज अपलोड करने वाले भू-माफिया सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 175/22-23 चल रहा था.

राजस्व पदाधिकारी के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाना में हुई प्राथमिकी

बेला सिमरी मौजा की जमीन को सन्हौली मौजा का बताकर कराया था अपलोड

खगड़िया. जमीन का फर्जी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने वाले भू-माफिया सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजस्व पदाधिकारी शंभू कुमार के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाना में भू-माफिया व उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि शहर के वार्ड संख्या 8 निवासी स्व. रमेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र नवीन कुमार गुप्ता का भूमि विवाद भिखो यादव से चल रहा था. उक्त मामले में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 175/22-23 चल रहा था. संबंधित वाद में नवीन कुमार गुप्ता द्वारा बेला सिमरी मौजा की जमीन को सन्हौली मौजा का बताकर दस्तावेज प्रस्तुत किया गया था. नवीन कुमार गुप्ता द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन न्यायालय ने नवीन द्वारा किये जा रहे षड्यंत्र को विफल कर दिया.

अवर निबंधन पदाधिकारी ने किया दस्तावेज की जांच

बताया जाता है कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय ने नवीन कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किये गये केवाला संख्या 1543 दिनांक 25 मई 1955 की जांच अवर निबंधन पदाधिकारी से कराई गयी. जांच में पाया गया कि न्यायालय में प्रस्तुत किये गये दस्तावेज संख्या 1543 अभिलेखागार में मौजा बेलासिमरी अंकित है. जबकि उक्त केवाला में सन्हौली मौजा का नाम दर्ज है.

डीडीसी ने की थी कार्रवाई की अनुशंसा

नवीन कुमार गुप्ता द्वारा अन्य लोगों के सहयोग से भूमि सुधार अपर समाहर्ता के न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया था. फर्जी दस्तावेज की जांच बाद अवर निबंधन पदाधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद डीडीसी ने कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. उल्लेखनीय है कि जमाबंदी संख्या 518 एवं 581 तौजी नंबर 4958 मौजा सन्हौली अभिलेखागार में उक्त जमाबंदी पंजी टू उपलब्ध नहीं है. षड्यंत्र रचकर नवीन कुमार गुप्ता द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर ऑनलाइन जमाबंदी अपलोड कराया गया था.

सन्हौली के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी भी थे फर्जीवाड़ा करने में शामिल

राजस्व अधिकारी ने चित्रगुप्त नगर थाना को बताया कि सदर अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी कमलेश प्रसाद सिंह ने भू-माफिया नवीन कुमार गुप्ता से मिलकर फर्जीवाड़ा किया था. जिसमें जिला अभिलेखागार में सीबीएसएल एजेंसी के तत्कालीन जिला प्रभारी दीपक कुमार, ऑपरेटर रितेश कुमार, केशव कुमार आदि लोगों की मिली भगत से फर्जीवाड़ा किया गया था.

सीबीएसएल एजेंसी के प्रभारी व ऑपरेटर भी थे शामिल

नवीन कुमार गुप्ता के फर्जी दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करने में सीबीएसएल एजेंसी के तत्कालीन जिला प्रभारी दीपक कुमार, ऑपरेटर रितेश कुमार, केशव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. षड्यंत्र रचने में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी कमलेश प्रसाद सिंह शामिल थे. उल्लेखनीय है कि सीबीएसएल एजेंसी को पंजी टू व अभिलेख को पोर्टल पर स्कैनिंग कर अपलोड करने का दायित्व दिया गया था. एजेंसी के कर्मियों की मिली भगत से नवीन ने बेलासिमरी मौजा की जमीन को सन्हौली मौजा का जमीन बताकर अपलोड करा दिया था. जिसके कारण विवाद चल रहा था. जांच में नवीन कुमार गुप्ता की चोरी पकड़ी गयी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि तत्कालीन राजस्व कर्मचारी कमलेश प्रसाद सिंह व नवीन कुमार गुप्ता सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 32/25 दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही फर्जीवाड़ा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel