बेलदौर. थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत बेलदौर बस्ती में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो गोतनी के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. जहां बेलदौर बस्ती वार्ड नंबर 7 निवासी प्रभु सदा और श्रवण सदा के घर की बताई जा रही है. प्रभु सदा की पत्नी रोशनी देवी और श्रवण सदा की पत्नी त्रिफुल देवी के बीच किसी बात को लेकर आपसी झड़प हो गई. गुस्से में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया. डॉक्टर अभिनव विशाल ने बताया कि त्रिफुल देवी की हालत काफी गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, रोशनी देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में जारी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों में पहले से ही आपसी रंजिश चल रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

