गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के किसान गेहूं की बुआई की तैयारी में जुट गए हैं. मंगलवार को किसानों ने बताया कि गेहूं की बुआई 15 नवंबर से शुरू हो जाती है, जो 15 दिसंबर तक चलती है. किसानों ने बताया कि छठ व्रत होते ही गेहूं की बुआई शुरू हो जाती थी. जबकि इस बार ठंड नहीं पड़ने से इसकी बुआई माकूल समय से ही शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

