श्री राम मंदिर खजरैठा में अंग क्षेत्र के संगीत कलाकार मनीष मानस की टीम देंगे प्रस्तुति परबत्ता. प्रखंड के अतिप्राचीन भगवान श्रीराम मंदिर खजरैठा, सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी कबेला ,श्रीराधे श्याम ठाकुरबाड़ी नयागांव पचखुट्टी, अगुवानी ठाकुरबाड़ी आदि जगहों पर पांच दिवसीय झुलनोत्सव कार्यक्रम में भक्ति की गंगा बह रही है. मधुर मधुर नाम सीताराम सीताराम की ध्वनि से माहौल भक्ति मय हो गया है. अगस्त 8 व 9 को श्रीराम मंदिर खजरैठा में अंग क्षेत्र के कलाकार मनीष मानस की टीम प्रस्तुति देंगे. इधर श्री नागेश्वर नाथ मंदिर भरसो ( ठाकुरबाड़ी ) में बाढ़ पर आस्था भारी पड़ गया है. भरसो ठाकुरबाड़ी चारों तरफ बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है. मंदिर पहुंचने के लिए एक मात्र नाव ही सहारा है. इसके बावजूद भी भक्त जनों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा पांच-दिवसीय झुलनोत्सव से माहौल भक्ति में बना हुआ है. एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुति पर श्रोतागण झूम रहे हैं. मौके पर प्रीतम चौधरी, हरेराम चौधरी भरसो, शंभू बाबू, जयकिशोर रॉय, सुधाकर चौधरी राहुल, रोहित, ओम, हर्ष, शुभम, सूरज आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

