परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैसा पंचायत के बैसा गांव में बीते 15 फरवरी को चार ग्रामीणों को अलग-अलग चिट्ठी भेजकर 20 लाख रुपया रंगदारी मांग की है. जानकारी अनुसार बैसा निवासी रामचन्द्र यादव, रामचन्द्र प्रसाद, डोली देवी, नरेश प्रसाद को चिट्ठी के माध्यम से पैसे की मांग की गयी, लेकिन चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति का नाम अंकित नहीं है. इस घटना के बाद से परिवार के लोग दहशत में है. सभी पत्र साधारण डाक से भेजा गया है. किन्ही से 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख, 10 लाख रुपये की मांग की है. बताते चले कि धमकी भरा चिट्ठी मिलने के सभी व्यक्ति ने मड़ैया पुलिस को सूचना दी. वही थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने पत्र की जांच शुरु कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है