गोगरी. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने के लिए एएनएम, जीएनएम और ममता द्वारा पैसा की मांग करने के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि गंगौर निवासी पीड़िता के परिजन ने प्रसव के दौरान रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने जीएनएम स्नेहा भारती, एएनएम रानी कुमार और ममता, सीता कुमारी से शुक्रवार को स्पष्टीकरण मांगा है. कहा कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब दें. सीएम ने बताया कि प्रसव के लिए एक गर्भवती को बीते 30 अक्टूबर को अनुमंडलीय अस्पताल आयी थी. जिसमें परिजन द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रसव के पूर्व लाभार्थी से 3 हजार रुपये की मांग की गयी थी. लाभार्थी द्वारा रुपये नहीं देने पर सभी आरोपित ने रेफर करने की बात कही. इधर प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अथवा जवाब असंतोषप्रद रहने की स्थिति में सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

