गोगरी. थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में महादलित परिवार के सदस्यों के साथ घर में घुसकर मारपीट किया गया है. मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. लाठी-डंडे से पिटाई की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित शंकर मल्लिक ने बताया कि बीते दिन उसकी आठ वर्षीय पुत्री राधा कुमारी ने चिप्स कुरकुरे खाकर उसका खाली पन्नी पड़ोसी के आंगन में फेंक दिया. वासुदेवपुर निवासी सतीश यादव, अशोक यादव, गौतम यादव, बंटी यादव और मंटू यादव ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी. आरोपितों ने पीड़ित की परिजनों के साथ भी मारपीट की. घायल अनुमंडलीय अस्पतालमें भर्ती है. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे जान बचायी. शंकर मल्लिक के आवेदन पर सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, धमकी, गाली-गलौज व एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में गोगरी थाना कांड संख्या 278/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

