24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किसानों का आर्थिक दोहन नहीं होगा बर्दाश्त -सांसद

समाहरणालय के सभागार में दिशा की बैठक शनिवार को हुई

Audio Book

ऑडियो सुनें

आवास योजना के लिए हेल्प लाइन नंबर किया जाएगा जारी खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में दिशा की बैठक शनिवार को हुई. स्थानीय सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई. अध्यक्ष सह सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि किसानों द्वारा लगातार शिकायत किया जाता है कि यूरिया किसानों को तय दर से ज्यादा कीमत में दिया जाता है. किसानों का लगातार आर्थिक दोहन किया जाता है. सांसद ने विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक हेल्प लाइन नंबर जारी करें. इस तरह का शिकायत मिले चाहे वह थोक विक्रेता हो या खुदरा विक्रेता उस पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय. पीएचडी विभाग का शिकायत लगातार क्षेत्र से मिलता है कि कहीं बिजली के अभाव में तो कहीं ऑपरेटर के मनमानी के कारण टंकी की सफाई नहीं हो रहा है. लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है. सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारी को हड़काया. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर जिला स्तर पर एक टीम बनाकर स्थल निरीक्षण किया जाय. जिससे वास्तविक स्थिति का पता लग सके. उपभोक्ता को कम राशन व गुणवत्ताविहीन राशन उपलब्ध करवाने पर सांसद ने एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुनिश्चित किया जाय कि निचले पायदान पर गुजर बसर करने वाले लोगों का निवाला में भष्ट्राचार करने वाले बख्से नहीं जाएंगे. इसको लेकर अनुमंडल स्तर पर एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाय. जिससे राशन संंबंधित शिकायत दर्ज करा सके. स्वास्थ्य विभाग में जो भी सुविधा है. उसको सुचारू रूप से चलाए जाने का निर्देश दिया. ग्रामीण सड़क, कटाव पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया. केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को कहा. सांसद द्वारा दिशा की बैठक बाद मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. नीति आयोग द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया. संसारपुर खेल मैदान का निरीक्षण किया. कहा एक ऑडोटोरिम व खेलो इंडिया के माध्यम से खेल मैदान बनाया जाएगा. परमानंदपुर से मानसी तक एसएच 95 का चौड़ीकरण किया जाएगा. जिससे शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी. बैठक डीएम अमित कुमार पांडेय, एसडीओ अमित अनुराग, सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel