14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक के परिजनों को नहीं मिला कबीर अंत्येष्टि अनुदान का लाभ

मृतक के परिजनों को नहीं मिला कबीर अंत्येष्टि अनुदान का लाभ

खगड़िया. मृतक के परिजनों को नगर परिषद प्रशासन द्वारा बीते दो साल से कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. बुधवार को राजद के जिला प्रवक्ता सह पूर्व नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने का अनुरोध किया है. पूर्व वार्ड पार्षद चंद्रशेखर ने कहा कि बीते दो साल से मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली तीन हजार रुपये नहीं दिया जा रहा है. यदि दो अप्रैल तक मृतक के परिजनों को योजना की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो नगर परिषद में धरना देंगे. उन्होंने कहा कि बीते 02 मार्च 2025 को मेरे वार्ड में एक गरीब परिवार के सदस्य का मृत्यु हो गया था. उसके पास दाह संस्कार के लिए पैसा नहीं था. गरीब परिवार होने के कारण लाश का दाह संस्कार नहीं हो सका. दूसरे दिन जेब से रुपये देने के बाद दाह संस्कार किया गया. कबीर अंत्येष्टि योजना के भुगतान को लेकर नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों योजना की राशि भुगतान करने की मांग किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel