परबत्ता. जिला मोटर वाहन व्यवसायिक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों वाहन मालिकों ने बेरियर स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में प्रखंड मुख्यालय स्थित चबूतरे पर धरना दिया. संघ के जिला अध्यक्ष कहा है कि अगुवानी से लेकर खगड़िया तक पहुंचने में एक वाहन से करीब 400 रुपये की अवैध वसूली होती है और प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लगातार स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को लिखित रूप में देकर मांग किया था कि इसे तत्काल रोका जाए. जहां 10 रुपये निर्धारित किया गया है वहां पर 40 रुपये लिया जाता है, जो कि सरासर गलत है. खासकर गरीब तबके और बेरोजगार युवक बैंक से ऊंचे दरों में लोन लेकर जीविकोपार्जन के लिए वाहन खरीदते हैं, लेकिन इस कदर से वसूली की जाती है कि उन्हें बैंक का लोन तक चुकाना भी मुश्किल हो रहा है. इन लोगों ने बताया कि नगर परिषद के नाम पर यदि वसूली हो रही है तो जायज तरीके से होनी चाहिए . स्टैंड के लिए निर्धारित जगह के साथ-साथ यात्रियों को भी वहां पर उचित सुविधा मिलनी चाहिए, जो नहीं है . कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में कठोर कदम नहीं उठाएगी तो आंदोलन किया जाएगा. मौके पर कार्यकारी सचिव राजीव कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू हजरी समेत दर्जनों वाहन मालिक एवं चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है