खगड़िया. चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार को मां स्कंदमाता की पूजा की गयी. भोजुआ निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ शुभम सावर्ण ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग स्कंदमाता की पूजा करते हैं उन्हें शक्ति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहां तक कि अज्ञानी भी उनसे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग निस्वार्थ भाव से उनकी पूजा करते हैं, वे जीवन में सफल होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है