18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत पूजा सम्पन्न, भक्तों ने चौदह गांठों वाला अनंत किया धारण

अनंत भगवान की पूजा करके भक्त जन संकटों की रक्षा करने वाले अनंत सूत्र को बाजू में बांधा

खगड़िया. शनिवार को भाद्र पक्ष मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी त्योहार ने मनाया. अनंत भगवान की पूजा करके भक्त जन संकटों की रक्षा करने वाले अनंत सूत्र को बाजू में बांधा. परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत क्षेत्र के बिशौनी गांव में अनंत चतुर्दशी के पूजन में व्रतकर्ता कौशल कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र प्रातः काल स्नान कर पंडित सुदर्शन शास्त्री से व्रत का संकल्प लिया. उसके बाद वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ कलश स्थापित कर पूजन कार्य किये. इसके पश्चात चौदह गांठ वाले सूत्र को भगवान को स्मरण कर रखा गया. साथ ही भगवान विष्णु तथा अनंत सूत्र को पंचा अमृत में स्नान के साथ अंनतायनम: मंत्र का जाप कर एक पात्र में दूध, दहीं, घी और गंगाजल, पन्चाअमृत का निर्माण किया किया. भगवान अनंत पूजा विधि विधान तरीके से करने के उपरांत चौदह गांठ वाला सूत्र को अनन्त का स्वरूप मानकर पुरुष दाएं एवं महिलाएं बाएं बाजू में धारण किया. पुराने अनंत सूत्र का त्याग किया. नयागांव पंचखुट्टी में पंडित विजय कुमार मिश्र उर्फ लड्डू बाबा द्वारा पूजन कार्य किया गया. जिसमे सामूहिक रूप से गांव के लोग सम्मलित होकर कथा का अनुश्रवण किया. भारद्वाज भगवती मंदिर, कुंवर टोला कबेला में पंडित रामानंद पंडित, आचार्य परशुराम कुंवर द्वारा विधि विधान से अनंत चतुर्दशी पूजन संपन्न हुआ. जानकी चक गांव में कृष्णकांत झा द्वारा सामूहिक रूप से पूजन पाठ किया गया. अनंत के चौदह गांठ में प्रत्येक गांठ एक एक लोक का प्रतीक हैं. ये 14 गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की प्रतीक हैं. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को यदि 14 वर्षों तक किया जाय. तो व्रती को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. प्रत्येक गांव में एक जगह सभी भक्त जन एकत्रित होकर भक्ति भाव से भगवान अनंत की पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel