बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित मां काली की प्रतिमा का नम आंखों से श्रद्धालुओं ने निकटवर्ती जलस्रोत में विसर्जन कर अंतिम विदाई दी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मां काली की प्रतिमाओं का नाम आंखों से विसर्जन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप स्थापित मां काली समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने विदाई दी. इस दौरान बेलदौर बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे. विसर्जन होने से पहले पूजा कमेटी समेत श्रद्धालुओं ने मां काली की प्रतिमा का खुले वाहन से ढोल बाजे के साथ विसर्जन यात्रा निकालकर भक्ति में झूमते नगर भ्रमण किया एवं मां काली समेत अन्य देवी देवताओं का जयघोष लगाते प्रखंड कार्यालय के तालाब पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन किया. महिलाओं ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष पारंपरिक सिंदूरदान का आयोजन कर पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज धज कर पूजा स्थल पर पहुंची मां काली की आरती और पूजा के बाद महिलाओं ने देवी को सिंदूर अर्पित किया और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख समृद्धि की कामना की. जबकि सिंदूरदान कार्यक्रम के दौरान काली पूजा कमेटी द्वारा डीजे की भक्तिमय धुन पर झूम उठी और जय मां काली के जय घोष से पूरे क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. मौके पर काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार गुड्डू, मेला मलिक त्रिशंकर कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, बिरू कुमार, मनोज ठाकुर, सुदर्शन कुमार, ललन रजक प्रीतम कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

