24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जन विकास मंच की बैठक में गोगरी विधानसभा क्षेत्र घोषित करने की उठी मांग

गोगरी अनुमंडल की व्यवस्था जीर्ण शीर्ण अवस्था में है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोगरी. जन विकास मंच की बैठक वकालत खाना परिसर गोगरी में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विकास मंच के संरक्षक सह प्रवक्ता डॉ. प्रियवर्त सिंह ने की. बैठक में पांच संरक्षक सदस्य संरक्षक सह प्रवक्ता डॉ. प्रियवर्त सिंह, राज किशोर यादव, मनोज कुमार मिश्रा, डॉ ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रशेखर रजक का चयन किया गया. साथ ही 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में पदाधिकारी अध्यक्ष प्रो नरेंद्र यादव, सचिव राम विलास निषाद, उपाध्यक्ष दुन बहादुर दास, उपाध्यक्ष मो रुस्तम अली, संगठन मंत्री संजय कुमार उर्फ़ अनिल पोद्दार, संयुक्त सचिव चंदन कश्यप, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र सिंह मीडिया प्रभारी कृपा शंकर मिश्र, संगठन प्रभारी रविश अन्ना का सर्वसम्मति से मानून किया गया. इस दौरान मंच के संयोजक सह प्रवक्ता डॉ प्रियवर्त सिंह ने कहा कि गोगरी अनुमंडल की स्थापना 16.05.1992 ई में हुआ है. अभी भी गोगरी अनुमंडल की व्यवस्था जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. एक समय था गोगरी को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाता था. गोगरी के अंतर्गत जो निबंधन कार्यालय है वह कमिश्नरी के तौर पर जाना जाता था. बेगूसराय एवं सहरसा से लेकर नवगछिया तथा खगड़िया से लेकर अलौली तक का निबंधन कार्य गोगरी में ही हुआ करता था. वर्ष 1981 ई. में खगड़िया जिला का निर्माण हुआ. जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अवहेलना का शिकार गोगरी को झेलना पड़ा. बिहार में हुए प्रथम विधानसभा चुनाव में गोगरी विधानसभा क्षेत्र था. गोगरी जन विकास मंच की ओर से संघर्ष करने की जरूरत आ पड़ी है. इसमें गोगरी विधानसभा क्षेत्र घोषित करने के लिए यह मंच एवं गोगरी अनुमंडल की जनता तैयार है. गोगरी अनुमंडल के अंतर्गत मुंगेर जिला से कट कर दो पंचायत हरिणमार एवं झौआ बहियार पंचायत की आबादी लगभग तीस हजार को जोड़ दिया जाय तथा नगर परिषद गोगरी की आबादी को जोड़ते हुए बौरना पंचायत, झिकटियां पंचायत, मदारपुर पंचायत, कोयला, पिपरपाती पंचायत की आबादी को जोड़ दिया जाय तो गोगरी विधानसभा क्षेत्र की आबादी पूर्ण हो जायेगी. वक्त की मांग के अनुसार गोगरी अनुमंडल एवं मुंगेर की दो पंचायत की जनता जग चुकी है. बैठक में उपस्थित सभी दल के सदस्य एवं समाजसेवी मो. गुदर सेठ, प्रभु नारायण यादव, मो बेलाल हुसैन, अमित चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel