खगड़िया. शहर के ह्दयस्थली राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड तक की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य कई महीनों से जारी है. इस बीच सड़क के एक तरफ की रोड काे पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि ब्लॉक करने के बाद सड़क की खुदाई कर उस पर नयी सड़क की ढलाई की जा रही है, लेकिन इस कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. कार्य करने में हो रही देरी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ की सड़क बंद रहने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है, जिससे प्राय स्टेशन रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है. वाहन रेंगते नजर आते हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य कर सड़क को सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

