बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के थलहा गांव में एक 6 वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना बीते शुक्रवार के देर शाम की बताई जा रही है. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दिघौन पंचायत के थलहा गांव निवासी फतुली सादा के 6 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी को जहरीले सांप ने डंस लिया. पीड़िता अपने दरवाजे पर खेल रही थी इसी दौरान विषैला सर्प ने उसे डस लिया. आनन-फानन परिजन उसे इलाज के पीएचसी लेकर आ रहे थे लेकिन सर्पदंश पीड़िता बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका चार बहन दो भाई में सबसे बड़ी थी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता के घर के पीछे बारिश का पानी फंसा हुआ है. जिस कारण जलीय जीव शाम होते ही ऊंचे स्थान पर विचरण करने लगते हैं एवं सर्पदंश की घटना में प्रभावित टोले के लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. घटना की सूचना पर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते दिघौन के पूर्व मुखिया राजो सहनी, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला नेता गौतम कुमार आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

