22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सरपंच की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की

बदला घाट पुराना चिमनी भट्ठा के समीप से पुलिस ने शव किया बरामद मानसी. थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के पूर्व सरपंच की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात दस बजे की बतायी जा रही है. शुक्रवार को पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि हरदिया पंचायत के खिड़निया गांव के वार्ड संख्या एक निवासी पूर्व सरपंच 65 वर्षीय रामपुकार यादव की संदेहास्पद मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात दस बजे बदला घाट पुरानी चिमनी भट्ठा के समीप से परिजनों ने शव बरामद किया है. ग्रामीणों ने बताया कि रात में चार पांच लोगों के साथ पूर्व सरपंच भी चिमनी भट्ठा के समीप बैठा हुए थे. सभी लोग एक दूसरे बातचीत कर रहे थे. देर रात पूर्व सरपंच घर नहीं पहुंचे तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. परिजन द्वारा पूर्व सरपंच के मोबाइल पर फोन किया तो अननोन व्यक्ति फोन उठाकर कहा कि वे सोए हुए हैं. मृतक पूर्व सरपंच के पुत्र मिथिलेश यादव को संदेह हुआ. आनन-फानन में चार पांच की संख्या में परिजन चिमनी भट्ठा के पास पहुंचे तो पूर्व सरपंच का शव पड़ा हुआ था. मृतक के पुत्र ने कहा कि रुपये की लेन देन में गला दबाकर हत्या की गयी है. दो दिन पहले जितेन्द्र नामक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की लेन देन में विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि पूर्व सरपंच ने जितेन्द्र को दो बीघा जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये दिया था. जमीन भी नहीं लिखा ना ही रुपये वापस किया. मृतक के पुत्र ने कहा कि रुपये की लेन देन में हत्या की गयी है. इधर, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. मृतक के घर पुलिस पहुंचकर परिजनों से जानकारी लिया. थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच से पर्दा उठेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel