रैक प्वाइंट पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था बदमाश मानसी. स्थानीय स्टेशन के रैक प्वाइंट पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. पुलिस बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि रविवार को रेल पुलिस ने मानसी रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर लोडेड कट्टा के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मचक गांव वार्ड छह निवासी अशोक सिंह के 25 वर्षीय पुत्र बाबू साहेब को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए फिराक में रैक प्वाइंट पर घूम रहा था. मानसी रैक प्वाइंट पर गिरफ्तार बाबू साहेब के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार बाबू साहेब के विरुद्ध रेल थाना में कांड संख्या 48/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

