21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले ने शहीद ए आजम शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.

खगड़िया. मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत में भाकपा माले लिबरेशन के नेतृत्व में शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहीद दिवस मनाया गया. शहीद दिवस पर शहीदों के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता रंजीत कुमार ने किया. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि शहीद ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु से हमें संकल्प लेना चाहिए. कहा कि आज पूरे देश में अराजकता के दौर से गुजर रहा है. यहां रोज हत्याएं, बलात्कार एवं लूट की घटनाएं हो रही है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं. शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक उपेंद्र साहनी ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह सहित सुखदेव राजगुरु आजादी के बाद देश में जो शासन व्यवस्था चाहते थे हम लोग उसके लिए आज भी लड़ रहे हैं. कार्यक्रम को कस्तूरी निषाद, पत्रकार सिकंदर आजाद वक्त ने कहा कि भगत सिंह भारत के युवाओं के आदर्श हैं. उन्हें आज पूरे देश में याद किया जा रहा है. कार्यक्रम में मीनू पंडित, सुखदेव पंडित, बलवीर कुमार, संजय कुमार पोद्दार, छात्र, नौजवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel