22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआई व सीपीआईएम ने किया समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

बेरोजगारी लगातार बेलगाम होकर बढ़ती चली गई

खगड़िया. बदलो सरकार बचाओ बिहार अभियान के तहत गुरुवार को सीपीआईएम व सीपीआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पहले झंडा लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता सीपीआईएम जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद और सीपीआई जिला सचिव प्रभाकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने कहा कि बिहार में बीते 17 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है. बिहार के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी. बेरोजगारी लगातार बेलगाम होकर बढ़ती चली गई. महागठबंधन की सरकार 17 महीने में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी. उसके बाद फिर भाजपा जेडीयू की सरकार नौकरी देने के नाम पर जो भी प्रतियोगिता परीक्षाएं ली सभी के पेपर लीक हो रहे हैं. सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो 2024 के चुनाव से पहले बेघर भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन और घर का वादा किया, उस पर कोई काम नहीं किया. सीपीआईएम जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार अगर वाकई में रोजगार देना चाहती है तो तुरंत स्कूली रसोइया, आशा, ममता, जीविका और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी सेवक घोषित करे. प्रदर्शन को सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य हरेराम चौधरी, उपेंद्र महतो, नीतू देवी और सीपीआई के सहायक जिला सचिव रविन्द्र यादव, पुनीत मुखिया, नीलू कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर सीपीआई, बिंदेश्वरी साह, कैलाश पासवान, रोहित सदा, रमेशचंद्र चौधरी, सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य विनय कुमार सिंह, सुनील मंडल, सुरेन्द्र पासवान, राम विनय सिंह, शिवजी महतो, सच्चितानंद सिंह, अमरेश कुमार, नीतू देवी, नवीन चौधरी, कुन्दन मेहता, सीपीआई के विष्णुदेव शर्मा, मनोज सदा, रमेश शर्मा, राजमोहन यादव, अनिल कुमार सिंह, विभाशचंद्र बोस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel