15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रत्याशियों के दिल की धड़कन हुई तेज

मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रत्याशियों के दिल की धड़कन हुई तेज

14 नवंबर को बाजार समिति में होगी वोटों की गिनती

खगड़िया. मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया. इसमें मात्र अब एक दिन शेष बचे हैं. 14 नवंबर की सुबह प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा (ईवीएम) खुलेगा. उनके तकदीर का फैसला होगा. मतगणना तिथि नजदीक आते ही प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों के दिल की धड़कनें फिर से बढ़ने लगी हैं. समर्थक व प्रत्याशी दोबारा बूथवार आंकड़े के लिफाफे खोलकर समीक्षा कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गुणा-भाग कर रहे.

फैसले में मात्र 24 घंटे बचा है शेष, तेज हुई धड़कन

जिस फैसले का इंतजार है. उसका पिटारा 14 नवंबर को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में खुलेगा, जिसमें मात्र 24 घंटे शेष बचे हैं. इसके कारण प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का दिल तेजी से धड़कने लगा है. दिल धड़कने का मुख्य कारण है कि इस बार चारों विधानसभा में बंपर वोटिंग हुई है. खगड़िया विधानसभा में 68.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं परबत्ता में 66.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि अलौली विधानसभा में 66.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. बेलदौर विधानसभा में 65.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है. इसके कारण प्रमुख दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक यह अनुमान नहीं लगा पा रहे कि आखिर जनता ने इतनी बंपर वोटिंग बदलाव के लिए दिया है अथवा वर्तमान सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए किया है. खैर जो भी बंपर वोटिंग प्रतिशत ने सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन को तेज कर दिया है.

राजनीतिक दृष्टिकोण से चारों सीट है महत्वपूर्ण, दांव पर लगा साख

जिले के चारों विधानसभा का चुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. खगड़िया विधानसभा सीट पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव तथा निर्दलीय से शिक्षक नेता मनीष सिंह मैदान में हैं, जबकि अलौली विधानसभा सीट पर जदयू के प्रत्याशी रामचंद्र सदा व आरजेडी से रामवृक्ष सदा तथा राष्ट्रीय लोजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पुत्र यशराज मैदान में हैं. इसी प्रकार परबत्ता विधानसभा के लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी आदित्य कुमार व राजद के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के बीच मुकाबला है. बेलदौर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल का कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश निषाद के बीच मुकाबला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel