चौथम. पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में नियोजन समिति के द्वारा जिले के चौथम प्रखंड के चौथम एवं रोहियार पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर नियोजन समिति के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज के सत्यापन के लिए काउंसिलिंग किया जा रहा है. जानकारी देते हुए नियोजन ईकाई के सचिव सह बीपीआरओ प्रमथ मयंक ने बताया कि मेधा सूची क्रामांक के आधार पर प्रत्येक पंचायत के दस दस अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए कॉल किया गया है. ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिये दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात मेधा सूची के आधार पर नियोजन समिति के समक्ष अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए काउंसलिंग किया जा रहा है. आयोजित दो दिवसीय काउंसलिंग के पाश्चात मेधा सूची के वरीयता के आधार 18 मार्च को ग्राम कचहरी सचिव पद पर योग्य अभ्यर्थियों का नियोजन कर पत्र सौंपा जायेगा. मौके पर बीडीओ मो0 मिनहाज अहमद सहित नियोजन समिति के अध्यक्ष चौथम ग्राम कचहरी के सरपंच उषा देवी, रोहियार ग्राम कचहरी के सरपंच विनोद यादव सहित प्रतिनियुक्त कर्मियों में प्रखंड निम्न वर्गीय लिपिक सुमन कुमार मंडल, कार्यपालक सहायक विजय कुमार,रोहियार पंचायत के कार्यपालक सहायक सचिन कुमार,चौथम पंचायत के कार्यपालक सहायक सच्चिदानंद कुमार, पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह व सुरेश कुमार राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

