19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे तो कांग्रेसी सड़क पर करेंगे आंदोलन

मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया

खगड़िया. मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर शहर के एनएसी रोड से स्टेशन चौक तक मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए स्टेशन चौक के समीप पहुंचा. जहां महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा का मजाक उड़ाया है. बिहार की जनता मुख्यमंत्री के इस हरकत से शर्मिंदगी महसूस कर रही है. उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए दोषी ठहराया है तथा राष्ट्रगान के अपमान के लिए भाजपा भी पूर्ण रूप से दोषी हैं, उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो एनडीए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रो. आनंद कुमार, सूर्यनारायण वर्मा, प्रीति वर्मा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, शोभाकांत चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रेणु कुमारी, पिंकी देवी, रामदेव महतो, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, जिला महासचिव प्रमोद राय, रामचंद्र यादव, रतन शर्मा, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, मिथुन कुमार पासवान, अर्जुन यादव, चंदन कुमार यादव, अशोक साह, फूलचंद्र यादव, वीर प्रकाश यादव, रतन शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel