गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के बौरना पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि सही रूप से वितरण नहीं होने व डाटा में हुए गड़बड़ी को लेकर बौरना के मुखिया यासमीन ने डीएम नवीन कुमार को आवेदन दिया है. आवेदन में मुखिया यासमीन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची गोगरी प्रशासन के द्वारा बनाया गया था, जिसमें 324 लोगों का जीआर राशि नहीं आया है और आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर उक्त सभी बाढ़ पीड़ित परिवार का आधार नॉट वेरीफाईड बताया जा रहा है. जिसको लेकर गोगरी सीओ को भी कई बार कहा गया, लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. मुखिया ने डीएम से उक्त समस्या का समाधान कर सभी पीड़ित परिवार को जीआर राशि दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगातार दो बार गोगरी प्रखंड के बौरना पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे सौ प्रतिशत जनमानस व जानवरों को पूर्ण रूपेण प्रभावित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

