बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा गांव से एक 15 वर्षीय किशोर को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत किशोर की मां उसराहा गांव निवासी सुनील ठाकुर के 45 वर्षीय पत्नी सोनी देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़िता के मुताबिक बीते 9 नवंबर को करीब 1 बजे दिन में मेरे घर से अज्ञात युवक के द्वारा मेरे नाबालिग पुत्र रोशन कुमार का अपहरण कर लिया गया. वहीं काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को देकर उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. इस संबंध में पीड़ित सोनी देवी ने बताई की मेरा 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार को बीते हैं 9 नवंबर को करीब 1 बजे चार पांच आरोपी युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

