खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला के स्कूली बच्चों ने बिहार दिवस पर ढोल बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली. बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह आदि जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार, शिवांगी गौरव, वर्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, द्रोपदी कुमारी, टोला सेवक उपेंद्र चौधरी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है