बेलदौर. प्रखंड के यदुवासा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गयी है. मृतक बच्चे की पहचान नवीन पासवान के पुत्र पांच वर्षीय छोटू के रूप में हुई. मृतक छोटू के भाई राजीव ने बताया कि बगल के खेत में जेसीबी से खुदाई के दौरान बना एक गड्ढा पानी से भर था. घटना के समय में परिजन घटनास्थल के समीप अपने खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में खेलते-खेलते छोटू चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की पुष्टि की. वहीं एसआइ मो आलमगीर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

