गोगरी. प्रखंड के महेशखूंट निवासी जेल में बंद कैदी अंगद दास की मौत के बाद पत्नी संपत्ति देवी को प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत, बीडीओ राजाराम पंडित और बीपीआरओ सुमित कुमार द्वारा एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि अंगद दास का उदाकिशुनगंज उपकारा में मौत हो गयी थी. सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम के तहत अपर निदेशक आरक्षी विभाग द्वारा मृतक कैदी के परिजन को मुआवजा दिया गया है. ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

