गोगरी. थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के समीप स्थित बगीचे के 200 फीट लंबी दीवार को सोमवार की रात्रि गिरा दिया गया है. बगीचा मालिक जमालपुर गोगरी निवासी मीरा खेतान ने अपने बगीचे के रखवार उपेंद्र सिंह पर दीवार गिरने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसपी खगड़िया को बगीचा मलिक ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरी रैयती जमीन जिसका मौजा चकयुसुफ, थाना नं 30, खाता नं 46 खेसरा 16 एवं 15 पर दिये गये दीवार करीब 200 फीट लंबा व 3 फीट ऊंचा को 24.03.2025 को रात्रि में तोड़ दिया गया है. मैंने आज सुबह 25.03.2025 को जब यह देखा तो अपने बगीचे के रखवार उपेन्दर सिंह पिता स्व. जगदीश सिंह से पूछ-ताछ की. लेकिन उसने दीवार गिराने का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. मुझे उसी पर इस दीवार गिराने की आशंका है. आवेदक ने न्यायोचित कार्यवाही कर बगीचे की दीवार को क्षति पहुंचाने के लिए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है