15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथम में अनुदानित बीज लेने को किसानों की उमड़ी भीड़, ई-किसान भवन में मचा अफरातफरी

चौथम में अनुदानित बीज लेने को किसानों की उमड़ी भीड़, ई-किसान भवन में मचा अफरातफरी

इंटरनेट लिंक फेल व ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत से बढ़ी परेशानी, 13 पंचायतों के किसान बीज लेने को लाइन में चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सरकार के अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण को लेकर पिछले दो दिनों से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. सोमवार को भी बीज लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ बढ़ने से कार्यालय परिसर में अव्यवस्था की स्थिति बन गयी. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल प्रखंड के 13 पंचायतों के लिए सरसों, मसूर और मटर का बीज उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक पंचायत के लिए 2 क्विंटल बीज भेजा गया है. बीज वितरण के लिए किसानों को पहले आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसके बाद आवेदन कृषि समन्वयक और संबंधित पदाधिकारियों के टेबल से होते हुए परमिट के रूप में स्वीकृत किया जाता है. इसके बाद किसानों को वितरक के पास कंप्यूटर पर निशान लगाकर बीज प्राप्त करना होता है. हालांकि, कृषि कार्यालय और विक्रेताओं के पास इंटरनेट सेवा बाधित रहने से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. लिंक फेल रहने के कारण पंजीकरण और बीज वितरण में रुकावट आ रही है, जिससे किसानों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. एक ही दिन में 13 पंचायतों के किसानों के मुख्यालय पहुंच जाने से भी भीड़ काफी बढ़ गयी है. किसानों ने विभाग से इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त कराने और पंचायत स्तर पर बीज वितरण की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि उन्हें बार-बार मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel