बेलदौर. नपं के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट का जायजा लेकर चेयरमेन एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने व्रती एवं श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्य शुरू करवा दिया, ताकि आस्था के महापर्व छठ पर व्रती एवं श्रद्धालुओं को उक्त घाट पर नगर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जा सके, इससे नगरवासियों ने भी राहत की सांस ली. वहीं आगामी 25 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के पानी से तालाब भरा होने के कारण जलकुंभी से पटा हुआ था. वही नगर प्रशासन द्वारा मजदूरों के द्वारा उक्त घाट की साफ सफाई शुरू करवा दी गई है. हालांकि छठ महापर्व के एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गए हैं इसके कारण छठ घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसको लेकर चेयरमेन ममता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश , चेयरमेन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज , नक्कू शर्मा सूरज कुमार , बालेश्वर शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु उक्त छठ घाट पहुंचकर छठ घाट के साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण को लेकर विचार विमर्श किया. लेकिन घाट के आधे भाग में जेसीबी से मिट्टी उड़ाही किए गए जाने से बने बड़े गड्ढे में पानी भरा हुआ है. ऐसी स्थिति में उक्त कच्चे घाट का सौन्दर्यीकरण नगर प्रशासन के लिए इस बार चुनौती बनी रहेगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश ने कहा कि छठ घाटों के चारों तरफ बेरिकेडिंग , अस्थाई चैंजिंग व अस्थाई शौचालय निर्माण समेत घाटों की साफ सफाई में किसी भी तरह का कोताही नहीं होना चाहिए. ताकि व्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं करना पड़े. वहीं छठ घाट पर रौशनी की आकर्षक व्यवस्था, तोरणद्वार एवं बेहतरीन तरीके सौन्दर्यीकरण नगर प्रशासन के द्वारा ही कराया जाना प्रस्तावित है, इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

