22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय बल और स्थानीय पुलिस ने बाजार में निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की

खगड़िया/ गोगरी. दीपावली पर्व को लेकर चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. गोगरी इलाके में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. भरतखंड सीमावर्ती इलाके में वाहन की जांच की गयी. थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय, एसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल (सीएपीएफ) बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गोगरी बाजार, जमालपुर बाजार, मुश्कीपुर कोठी, मुश्कीपुर, शिशवा, बरैठा, सहित विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च मुख्य बाजार जमालपुर और गोगरी की विभिन्न गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा. पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा की भावना देखी गई और बाजार में शांति एवं व्यवस्था का माहौल बना रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह या उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों एवं आम नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की. छोटी दीपावली और दीपावली के मद्देनजर गोगरी बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel