10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ राधाकृष्णन की मनायी गयी जयंती

विद्यालयों में म्यूजिकल भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर स्कूली बच्चों ने केक काटकर उनका जयंती मनाया व प्रेरणा के रूप में अपने गुरु को उपहार स्वरूप कलम व पुष्प प्रदान कर उनसे आशीष प्राप्त किया. वहीं शिक्षक भी अपने छात्रों को इस उत्सवी पर्व के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कई अहम जानकारियां दी. मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कई विद्यालयों में म्यूजिकल भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया. ज्ञान भारती विद्या निकेतन के डायरेक्टर सह समाजसेवी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव कुमार, भैंसाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, श्रवण कुमार,समेत दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण के तेल चित्र समीप केक काटकर बच्चों के बीच वितरित किया गया. मौके पर समाजसेवी ऋषभ कुमार ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. बिना गुरु का ज्ञान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षक को ही दिया जाता है. माता-पिता के बाद शिक्षक का ही दर्जा सबसे उपर होता है. मालूम हो कि एकलव्य इंटर साइंस के डायरेक्टर संगीत कुमार बंटी ने शिक्षक दिवस के मौके पर कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण वर्मा, बृजेश कुमार, कशिश कुमारी, रिमझिम कुमारी, रोशनी कुमारी, ममता कुमारी, प्रेम कुमार समेत दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel