बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार समेत चिह्नित चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इससे नगरवासियों ने चोरी समेत अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है. उक्त बातें नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने गुरुवार को लगाये गये कैमरे की भौतिक सत्यापन समेत शेष बचे अन्य संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के दौरान कही. ताकि नपं के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके. इसके लिए नगर पंचायत के अलग-अलग जगह पर 75 सीसीटीवी व तीन मुविंग कैमरा लगाया जा रहा है. अब तक तीन मुविंग कैमरा समेत 64 कैमरे लगाये जा चुके हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 64 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. बेलदौर बाजार में तीन मुविंग कैमरा लगाया गया है, जिसमें आवाज भी रिकॉर्ड करने की क्षमता है. वही शेष बचे 17 कैमरे को लगाया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग नगर पंचायत कार्यालय एवं बेलदौर थाना से होगी. सीसीटीवी के जरिए बाजार की गतिविधियों पर नजर रखी जायगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

