खगड़िया. शुक्रवार को ईवीएम से राजधानी का टिकट मिलेगा. यह टिकट पांच साल के लिए होगा. बाजार समिति परिसर में ईवीएम से विधानसभावार की गिनती होगी. खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल बनाया गया है. सभी टेबल पर विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के एक-एक मतगणना अभिकर्ता तैनात रहेंगे. इसके लिए जिला कार्यालय से सभी को पहचान पत्र निर्गत किया गया है. मतगणना के लिए लगाए गए सभी टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया गया है. माइक्रो ऑब्जर्वर के अलावा काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग सहायक भी गिनती पर नजर रखेंगे. इसके अलावा हर काउंटिंग हॉल में एक-एक सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का टेबल होगा, जहां गिनती के लिए लगे सभी टेबुल के वोटों का संकलन किया जायेगा. मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए उसकी विडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी भी मतगणना परिसर में प्रवेश करने के बाद मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पायेंगे. पदाधिकारियों के लिए स्थल पर एक कम्यूनिकेशन हॉल बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

