सदर अनुमंडल में छह व गोगरी में चार प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रशीद
खगड़िया. विधानसभा चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल परिसर में बनाए गए नामांकन काउंटर पर सोमवार को एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा नहीं भरा है. अलौली विधानसभा से एक प्रत्याशी ने नाजिर रशीद कटाया है. जबकि सदर विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटाया है. बताया जाता है कि सदर विधानसभा क्षेत्र से अब तक पांच व अलौली विधानसभा से एक प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटवाया है. अनुमंडल परिसर स्थित अलौली विधानसभा व सदर विधानसभा के हेल्प डेस्क पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. देर शाम समाहरणालय के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहनों की जांच की गयी. बीना हेल्मेट बाइक चलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया.इधर, गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को भी कोई खास गतिविधि नहीं देखने को मिली. शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ठप रही, अब तक परबत्ता और बेलदौर विधानसभा सीटों के लिए एक भी उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. बता दें कि सोमवार को परबत्ता व बेलदौर से एक-एक अभ्यर्थी ने एनआर कटाया है. इसमें परबत्ता से सोनू कुमार एवं बेलदौर से अजय कुमार ने एनआर कटाया. परबत्ता विधानसभा से दो अभ्यर्थी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह और अर्चिता प्रकाश ने पहले ही एनआर कटाया था.चौंकाने वाले हो सकते है दलीय प्रत्याशियों के नाम
गोगरी. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद से जिला की राजनीतिक सरगर्मी परवान पर है. एनडीए गठबंधन की राजनीति के दौर में दलों की खींचतान ने राजनीतिक सूरमाओं को चिंता में डाल दिया है. वही दलों के अंदर भी कई टिकट दावेदार होने से परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की राजनीति चरम पर पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर चले रहे टिकट मिलने व कटने की दावा ने राजनीतिक दिग्गजों का नींद हराम कर दिया है. हमेशा से नेताजी की जीत के लिए एड़ी-चोटी एक कर देने वाले छुटभैये नेता भी टिकट के दावेदार बन गये हैं. इनमें से कई ऐसे है, जिनकी पहुंच पार्टी के दिग्गजों तक है और उनके नाम को सीधा खारिज कर देना टिकट के निर्णायकों के लिए भीआसान नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

