20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व प्रत्याशी प्रेक्षकों के समक्ष कर सकते हैं शिकायत, जारी किया मोबाइल नंबर

राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रेक्षकों ने की बैठक

राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रेक्षकों ने की बैठक

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष चारों विधानसभा क्षेत्रों प्रत्याशियों तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर आदि उपस्थित थे. बैठक में प्रेक्षकों ने सभी राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण और सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. बताया गया कि प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर समाचार-पत्रों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. राजनीतिक दल और अभ्यर्थी मोबाइल नंबर का उपयोग कर अपनी समस्याएं, शिकायतें या किसी भी आवश्यक सूचना सीधे प्रेक्षकों को सूचित कर सकते हैं. मामलों की त्वरित निगरानी और आवश्यक निर्देश देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. बताया गया कि सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का संपूर्ण और समयबद्ध ब्यौरा प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इसके लिए निरीक्षण तिथि निर्धारित की गयी. आगामी 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 4 नवंबर को प्रेक्षकों द्वारा इन तिथियों पर अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय का निरीक्षण किया जाएगा. ईवीएम/वीवीपैट, पोलिंग पार्टी एवं लॉजिस्टिक्स संचालन, प्रेक्षकों ने इवीएम/वीवीपैट की कार्यप्रणाली, पोलिंग पार्टी द्वारा मशीनों का सुरक्षित डिस्पैच और कलेक्शन, लॉजिस्टिक प्रबंधों की समीक्षा की. यह सुनिश्चित किया गया कि मशीनों का ट्रांसपोर्ट, संधारण और वापसी सुचारु और सुरक्षित तरीके से हो. कार्मिक प्रशिक्षण और सुरक्षा प्रबंध मतदान केन्द्रों पर तैनात कार्मिकों के प्रशिक्षण की स्थिति की समीक्षा की गयी. सुरक्षा व्यवस्था, तनाव मुक्त मतदान और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रेक्षक एवं जिला पुलिस अधिकारी समन्वय कर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. सभी रिटर्निंग ऑफिसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव तैयारियों की अंतिम जांच समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करेंगे. बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा. बैठक में बताया कि अलौली विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक पी शिवा शंकर परिसदन के कमरा द्वितीय तल पर कमरा नंबर 5 में, बेलदौर विधानसभा के प्रेक्षक पदुम सिंह आल्मा परिसदन के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 02 तथा परबत्ता विधानसभा के प्रेक्षक तन्मय चक्रवर्ती परिसदन के कमरा नंबर 03 में रहेंगे. जबकि पुलिस प्रेक्षक खालटे विक्रम मुकुंदराव परिसदन के द्वितीय तल पर कमरा संख्या 07 में रहेंगे. व्यय पर्यवेक्षक दासारी बलैह परिसदन के प्रथम तल पर कमरा नंबर 01 में समस्याओं को सुनेंगे.

प्रेक्षक एवं उनका मोबाइल नंबर

सामान्य प्रेक्षक ——- विधानसभा ——– मोबाइल नंबर

पी. शिवा शंकर——अलौली विधानसभा ——— 7480824445

पदुम सिंह आल्मा—–बेलदौर विधानसभा———8541984447 तन्मय चक्रवर्ती——- परबत्ता विधानसभा———- 8862854448

पुलिस प्रेक्षक

खालाटे विक्रम मुकुंदराव——चार विधानसभा क्षेत्र—7366894549

व्यय प्रेक्षक

दासारी बलैह——-चार विधानसभा क्षेत्र—– 9122921664

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel