घटना चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का
खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में दबंग व्यक्तियों द्वारा एक बुजूर्ग दंपत्ति के घर का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया. दंपत्ति को घर में प्रवेश व निकासी में कठिनाई हो रही है. पीड़िता नीतू सिंह ने थानाध्यक्ष व एसपी से शिकायत की है. पीड़िता नीतू सिंह ने कहा कि उनके ससुर कैलाश प्रसाद सिंह पिता विश्वानाथ प्रसाद सिंह ग्राम मोहनपुर थाना चौथम के निवासी हैं. बीते 15 दिन पूर्व इलाज के लिए दिल्ली उनके पास आए थे. पर्व के बाद गांव मोहनपुर लौटने के बाद देखा कि घर का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोहनपुर मुसहरी टोला में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सड़क का निर्माण किया गया था. उसी सड़क से धर में सास ससुर व ग्रामीण का आनाृ-जाना होता है. उनके घर के सामने दबंगों द्वारा मुख्य द्वार पर सीमेंट से बनी नाद, ऑटो, कचरा रख दिया गया. जिसके कारण बुजूर्ग को घर से निकलना मुश्किल हो गया. उन्होंने एसपी व थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. बताया गया कि उक्त सरकारी सड़क को सज्जन सिंह या उसके लोगों द्वारा अवरुद्ध किया गया है.कहते हैं थानाध्यक्ष
चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

