चौथम. अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान चौथम थाना क्षेत्र के करूआमोड़ के निकट बायपास के समीप लिंक पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान चौथम थानाध्यक्ष की उपस्थिति में थाना के कई पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में महिला और पुरुष बल मौजूद थे. जबकि दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी सीआई दिनेश दास, अंचल अमीन राजकुमार मौजूद थे. बता दें कि बाइपास सड़क के निकट लिंक रोड में बाइपास सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों ने झोपड़ी बना लिया था. जिसके बाद मामले में चौथम सीओ के यहां अतिक्रमण वाद चलाया गया. वहीं मामला न्यायालय तक पहुंचा. जहां न्यायालय के निर्देश पर सदर एसडीओ अमित अनुराग ने चौथम सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिए. इधर सदर एसडीओ के निर्देश पर बुधवार और गुरुवार को जेसीबी के माध्यम से सभी झोपड़ी को हटाया गया. मौके पर एसआइ संतोष कुमार सिंह, एएसआइ अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

