खगड़िया. मुंगेर प्रमंडल स्तरीय एथलेटिक्स में जिले के बालक- बालिकाओं ने परचम लहराया है. मुंगेर के पोला मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया. बताया जाता है कि बालक अंडर-14 में 100 मीटर की दौड़ में उज्जवल कुमार प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में कृतिका राज प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि पीयूष कुमार 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इंटर विद्यालय के बालिका अंडर-19 में 100 मीटर की दौड़ में डीएवी की छात्रा नैंसी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. टीम प्रभारी के रूप में मनोज कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुंगेर के पोलो मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 400 मीटर अंडर-14 में रितेश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. 600 मीटर में सृष्टि कुमारी अंडर-14 में तृतीय स्थान प्राप्त किया. शाहिद कुमार अंडर-19 में 1500 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

