बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा बहियार से पुलिस ने छापेमारी कर ब्रजेश हत्याकांड के आरोपित को खेत में मक्का पटवन करने के दौरान गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से बुधवार को पुलिस पूछताछ की. विदित हो कि बीते दो माह पूर्व सठमा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र ब्रजेश यादव की घर में ही सुषुप्तावस्था में साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में परिजनों के लिखित आवेदन पर पुलिस आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गये, लेकिन बेलदौर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की पड़ताल कर ब्रजेश यादव के चाचा और चचेरा भाई को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपित अमित कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. उक्त आरोपित की गिरफ्तारी पुलिस बेलदौर थाना क्षेत्र के सठमा गांव के पश्चिम भाटो वासा पर से मकई पटवन करने के दौरान गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

