7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदौर के तिलाठी में युवक का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस पर पथराव

चौक चौराहे पर तरह तरह की चर्चाएं गरम है

हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया सकरोहर पथ को जाम

तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

बेलदौर. थाना क्षेत्र के तिलाठी चौक समीप सोनू कुमार का शव बरामद किया गया. सोनू का शव मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. हालांकि उक्त युवक की किसी ने हत्या की या उसने आत्महत्या की यह अबुझ पहेली बनी हुई है. इसको लेकर चौक चौराहों पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. लेकिन शव मिलने के कुछ ही देर बाद आक्रोशित लोगों ने सकरोहर के चक्रमणिया गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू का शव तिलाठी चौक स्थित पीडब्ल्यूडी पथ पर रख कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते सड़क जाम कर दिया.

तीन घंटे तक सड़क रहा जाम, आवागमन में हुई परेशानी

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया जाता है कि शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 40 मिनट पर ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिजन ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. लगभग सड़क तीन घंटे तक जाम रहा. आवाजाही को बाधित कर दिया. इसके कारण यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण एवं प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाते चक्रमणिया गांव निवासी अशोक सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ छोटू के हत्या में शामिल दोस्तों पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस मामले में संलिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा देते पीड़ित परिजनों को लिखित आवेदन देने का अनुरोध कर रहे थे.

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया गया पथराव

आक्रोशित पीड़ित परिजन एवं ग्रामीण तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान एक व्यक्ति का सिर फट गया. जिसके कारण माहौल काफी बिगड़ गया. स्थिति की गंभीरता को भांप तत्काल बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, पसराहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का हरसंभव प्रयास करने में जुट गये.

कई पुलिस के जवान हुए जख्मी

आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रशासन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कुछ पदाधिकारी को चोटिल होने की भी सूचना है. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. मृतक सोनू का बड़े भाई रणधीर कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंचकर किया मामले की पड़ताल

तिलाठी चौक समीप एक युवक के मिले शव मामले में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर किया मामले की जांच की. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के तिलाठी चौक समीप युवक की संदेहास्पद स्थिति में मिले शव मामले में शुक्रवार को भागलपुर से फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पहुंचकर जांच किया. 20 वर्षीय युवक सोनू कुमार का शव तिलाठी चौक के समीप माहेश्वरी साह के घर के पीछे चापाकल के गड्ढे में चित्त अवस्था में बरामद हुआ. इसकी सूचना जब परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जाता है कि फॉरेंसिक टीम ने सोनू कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी किया था उक्त स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने इक्कठा करने का प्रयास किया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

फोरेंसिक टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल समीप दिलीप सिंह के घर में लगे सीसीटीवी को करीब एक घंटे तक खंगाला गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. साक्ष्य नहीं मिलने के कारण हत्या उक्त युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. बहरहाल चौक चौराहे पर तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel