11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता वृद्ध का शव मक्का खेत से बरामद, पीड़ित परिजनों में कोहराम

मृतक वृद्ध की पहचान तिलाठी गांव निवासी स्वर्गीय चलित्तर मुखिया के 65 वर्षीय पुत्र महेश्वर मुखिया के रूप में हुई

बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव के पुलिया समीप मक्के खेत से मंगलवार को एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. शव की पहचान होते ही पीड़ित परिजनों में चीत्कार मच गई. घटना की सूचना पर तत्काल अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. मृतक वृद्ध की पहचान तिलाठी गांव निवासी स्वर्गीय चलित्तर मुखिया के 65 वर्षीय पुत्र महेश्वर मुखिया के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्ध बीते सोमवार की दोपहर के करीब 1 बजे से ही लापता थे. परिजन उनके खोजबीन में जुटे हुए थे लेकिन, मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे उक्त बहियार में आवश्यक काम के लिए गए किसानों ने उक्त वृद्ध का शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. वही सूचना पर वृद्ध का शव देखने आसपास के लोगों की भीड़ उक्त मक्का खेत पहुंचे एवं शव की पहचान होते ही सूचना पर उक्त पहुंचे इनके छोटे पुत्र बिलख बिलख कर रोने लगे. वही ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने वृद्ध के शव को घर पर लाया. वही ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह को घटना की सूचना देकर मामले से अवगत कराया. सूचना पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एएसआई दिलीप साह समेत पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.इस संबंध में मृतक महेश्वर मुखिया के पुत्र ललन कुमार ने बताया कि मेरे पिता खाना खाकर सोमवार को दोपहर के करीब अपने खेत की ओर गये हुए थे, लेकिन जब देर शाम तक जब घर नही पहुंचे तो अप्रिय घटना की आशंका से उनका खोजबीन करने लगे. खोजबीन के दौरान ही उक्त मक्का खेत में ग्रामीणों ने उनका शव देख सूचना दिया. घटना की सूचना पर चेयरमेन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, सरपंच इंदुशेखर झा, समेत दर्जनों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel