खगड़िया. प्रखंड युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली गयी. दूसरे चरण में बुधवार को गोगरी प्रखंड के चैधा बन्नी गांव से शुरू होकर चंडी टोला, रोहरी चौक, समसपुर, पतला, झिटकिया, रामचंद्रपुर, हरवारी चौक, केशव चौक पर पहुंची. महेशखूंट एनएच 31 पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. प्रथम दिन की यात्रा को विराम दिया गया. यात्रा में देश के आजादी के नायकों के कट आउट लगाकर सभी कांग्रेसी संविधान की प्रति लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी झंडा लेकर चल रहे थे. यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी खूब समर्थन दिया. डॉ चंदन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी बाद जवाहरलाल नेहरू की सरकार बनी तो कांग्रेस ने डॉ भीमराव आंबेडकर को देश का संविधान तैयार करने के लिए आमंत्रित किया. जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि देशवासियों को भी जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग इत्यादि के आधार पर भेदभाव का शिकार नहीं होने देंगे. सबको बराबर मौका देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आरएसएस लोकतंत्र, भाईचारा, सामाजिक न्याय एवं गरीब समर्थक आर्थिक नीतियों को बर्बाद करने पर तुली है. उनकी नीतियों से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अन्याय उत्पीड़न की बाढ़ आ गयी है. देश की सरकारी संपत्तियों को जो पूर्व की सरकार ने बड़ी मेहनत से बनाई उसे अपने पूंजीपति मित्रों को औने-पौने दाम पर तोहफे में दे रही है. आए दिन भाजपा और आरएसएस के नेता आजादी के नायकों एवं संविधान का अपमान करते हैं. देश की आजादी की लड़ाई में आरएसएस और भाजपा का योगदान बिल्कुल शून्य है. उल्टे आरएसएस और भाजपा लोग अंग्रेजों के शासन और अंग्रेजों के समर्थक थे इसीलिए हर दिन आरएसएस और भाजपा नेता आजादी के नायकों, संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करती है. इसलिए युवा व प्रखंड कांग्रेस तथा एनएसयूआई जिले के हर गांव, हर टोले में जाकर पदयात्रा कर लोगों को जागरूक करेगी. भाजपा और आरएसएस के संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक मुकम्मल लड़ाई लड़ेगी. मौके पर गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नितिन पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सुमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव देवकरण चौरसिया, अंकित सिंह, छोटू यादव, वरिष्ठ नेत्री राजकिरण साह, रूपेश साह, शंकर चौरसिया, फूलचंद यादव, सुभाष रत्न महतो, अमृत मालाकार, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

