22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनाया जायेगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष

कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

वाजपेई जी से जुड़े तथ्य, सामग्री, यादें को किया जायेगा संरक्षित नवमनोनीत पार्टी के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित खगड़िया. शहर के परमानंदपुर एनएच 31 स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को अटल विरासत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 के अवसर पर अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सह पूर्व विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार थे. मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष सह अटल विरासत कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, नंदू शाह, नीतीश कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव, सुमिता देवी राय, राजेश सिंह, रामचंद्र सदा, जय कृष्ण सिंह पटेल मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सह अटल विरासत कार्यक्रम संयोजक आलोक विद्यार्थी ने किया. इससे पहले अतिथियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित नव मनोनीत पार्टी के पदाधिकारी, राज परिषद सदस्य, मंडल अध्यक्ष, पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े हुए जो भी तथ्य सामग्री अथवा यादें जुड़ी है. उन्हें एक मंच पर लाकर उन्हें संरक्षित करना है. अटल जी के वक्त ही भारत के कूटनीतिक को नया आयाम मिला. भारत को दुनिया के देश मजबूत देश मानने को विवश हुए. अटल जी ने एक वोट से अपने सरकार को गिराना स्वीकार किया, लेकिन सिद्धांत से कभी समझता नहीं किया. अटल जी ने राजनीतिक में सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया. राष्ट्र को मजबूत बनाने की खातिर उन्होंने परमाणु प्रशिक्षण किया. उन्होंने दुनिया के धमकियों का कभी परवाह नहीं किया. अटल जी कर्मयोगी थे उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया. एक बेहतर राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक बेहतर कवि, एक वरिष्ठ लेखक तथा पत्रकार भी थे. भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भक्त ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई राजनीतिक के आजाद शत्रु थे. उन्हें विपक्ष पक्ष सभी लोग सम्मान करते थे. उनके व्यक्तित्व और उनके कार्यों के बल पर आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, सुनील चौधरी, राजेश सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रमोद शाह, प्रीति प्रिया, ममता देवी, जिला मंत्री अजीत कुमार नटवर, कुंदन सिंह, विजय यादव, मधु देवी, नवीन सिन्हा, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, गौरव राज, रंजन राज, अनिल शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष खुशबू देवी, गौतम कुमार, पंकज महतो, रितेश शर्मा, अजय चौधरी, रमेश चंद्र सूर्य, सुभाष यादव, पप्पू शाह, प्रिंस भारती, रंजीत कुमार राजा, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, अवनीश कुमार, जयंत चौधरी, राजीव धमाका, नीतीश पटेल शुभंकर शुभम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel