खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के खगड़िया-बखरी मुख्य पथ पर बेला चौक के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सज्जन पासवान के पुत्र तरुण पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि तरुण बाइक से घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार तरुण की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जख्मी को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तरुण दम तोड़ चुका था. मृतक के पिता ने बताया कि जो गाड़ी वाला बेटे को धक्का मारकर भागा है, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाये और सख्त सजा दी जाये. लोगों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान को दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पिकअप वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बेला चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

